04 अप्रैल 2025
आस्था हॉस्पिटल एंड IVF सेंटर में Dr. Viking Bhanoo और उनकी टीम ने एक 64 वर्षीय मोटे पुरुष मरीज की सफल लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर सर्जरी कर नया जीवन दिया। मरीज को लंबे समय से गॉलब्लैडर स्टोन की शिकायत थी, साथ ही मोटापा और बढ़ती उम्र के कारण जोखिम भी था।
मरीज को तेज पेट दर्द, खाना खाने के बाद भारीपन, और उल्टी की समस्या थी। जांच में गॉलब्लैडर स्टोन की पुष्टि हुई। मरीज को Aastha Hospital में भर्ती किया गया, जहाँ DR Viking Bhanu ने सफलतापूर्वक लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की। एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी Dr parshad और उनकी टीम ने संभाली।
सर्जरी बिना किसी जटिलता के संपन्न हुई। मरीज को सर्जरी के अगले दिन चलने–फिरने में आसानी हुई और 2 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया गया।
Dr. Viking Bhanoo के अनुसार: “अधिक उम्र और मोटापा सर्जरी में चुनौती जरूर बन सकते हैं, लेकिन अनुभव, तकनीक और समय पर इलाज से हर जटिलता को सरल बनाया जा सकता है।“
अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और नियमित जीवन जी रहे हैं। आस्था हॉस्पिटल की टीम को इस सफलता पर गर्व है।
One of the best Gynecological treatment in Hamirpur District, Aastha Hospital (A Group Of Hospitals )Hamirpur will strive with excellence to fulfil the needs of community in its chosen fields of medical treatment because of your emphasis on high team work we bring together all the necessary discipline and skills from the many resources of our organisation to serve our patient better and attempt to set Aastha Hospital Hamirpur league of its own.
One of the best IVF Center in Hamirpur District, Aastha Hospital (A Group Of Hospitals )Hamirpur will strive with excellence to fulfil the needs of community in its chosen fields of medical treatment because of your emphasis on high team work we bring together all the necessary discipline and skills from the many resources of our organisation to serve our patient better and attempt to set Aastha Hospital Hamirpur league of its own.