8Apr
TURP सर्जरी से बुज़ुर्ग को राहत मिली – पेशाब की समस्या का समाधान
06 अप्रैल 2025
by Aastha_hospital & ivf center Hamirpur
आस्था हॉस्पिटल में Dr Yashpal और उनकी टीम ने 78 वर्षीय पुरुष मरीज की लंबे समय से चली आ रही पेशाब की गंभीर समस्या को सर्जरी के माध्यम से सफलतापूर्वक ठीक किया। मरीज को बार–बार पेशाब आना, रात में नींद में खलल, और पेशाब रुक–रुक कर आना जैसी दिक्कतें हो रही थीं।
जांच में पाया गया कि मरीज को प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ने की समस्या थी। आयु अधिक होने के कारण मामला थोड़ा संवेदनशील था, लेकिन अनुभवी सर्जन डॉ. यशपाल ने TURP (Transurethral Resection of Prostate) तकनीक से बिना किसी चीरे के ऑपरेशन कर समस्या का समाधान किया।
इस दौरान Dr parshad और उनकी एनेस्थेसिया टीम ने मरीज को पूरी प्रक्रिया में सुरक्षित और आरामदायक बनाए रखा।
सर्जरी के अगले ही दिन से मरीज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया और कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। आज वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।
आस्था हॉस्पिटल एंड IVF सेंटर एक बार फिर बुज़ुर्गों के लिए भी आधुनिक और सुरक्षित उपचार का भरोसेमंद केंद्र साबित हुआ।