आस्था हॉस्पिटल में डा क्रांति व उनकी टीम ने अपनी सूझ बूझ से बचाई मरीज की जान , पेट से निकली 5 किलो रसौली। 26 दिसंबर 2024 को एक महिला मरीज को आस्था अस्पताल पक्का भरो हमीरपुर में भर्ती किया गया, जहां उनका निदान फाइब्रॉयड यूटेरस (Fibroid Uterus), फैटी लिवर (Fatty Liver), और दाएं किडनी में पथरी (Right Kidney Stone) के रूप में हुआ। इसके अलावा, मरीज को टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes Mellitus) और थायरॉयड (Thyroid) की समस्या भी थी। मरीज की स्थिति को देखते हुए डाक्टर क्रांति ने मरीज को तत्काल सर्जरी की सलाह दी। जिसमें महिला के गर्भाशय से पांच किलो रसौली निकाली गयी । आपको बता दें कि मरीज महिला अब खतरे से बाहर है इस मौके पर जानकारी देते हुए डा क्रांति ने बताया कि मरीज की हालत काफी नाजुक थी और आस्था हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से यह ऑपरेशन सफल हो पाया है उन्होंने कहा कि महिलाओं को सजग रहने की जरूरत है क्योंकि यह बीमारी आम तौर पर लापरवाही का नतीजा होता है क्योंकिअगर समय पर ही इस समस्या का चेकअप करवा लिया जाए तो यह समस्या इतनी बड़ी नहीं होती, डॉक्टर क्रांति ने महिलाओं से आग्रह किया है कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाती रहे ताकि आने वाले समय में ऐसी समस्या से ना झूझना पड़े।