आस्था हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी
सेंटर का सफलता क्रम निरंतर जारी हैl पिछले हफ्ते आस्था हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा एक महिला कि दोनों ओवरी से 4 cysts निकाली गई l उसकी लेफ्ट ओवरी में एक डर्माइड सिस्ट और राइट ओवरी में दो डर्माइड सिस्ट और एक सिंपल सिस्ट थी l वह शिमला में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना चेकअप करा रही थी l साधारण विधि द्वारा चीरे वाला ऑपरेशन नहीं चाहती थीl इसलिए वह हमीरपुर आईl यह ऑपरेशन 4 घंटे चला और दूरबीन द्वारा ही इसे निकालने में सफलता मिल गई और महिला की दोनों ओवरीज को भी बचा लियाl किसी ने सच ही कहा है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती l आस्था हॉस्पिटल में दूरबीन विधि द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैंl